बोलता सच देवरिया। शहर के मेहड़ा पुरवा में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बिजली गिरने से चपेट में आने से एक महिला झुलस गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन गोरखपुर एम्स ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवा निवासी विद्यावती देवी 52 पत्नी अरविंद यादव सुबह करीब पांच बजे घर के बाहर थी, इसी बीच बारिश के दौरान बिजली गिर गई और उसकी चपेट में आ गई। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे, जहां उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर एम्स पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहां से परिजन देवरिया इमरजेंसी लेकर आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। विद्यावती के परिवार में दो लड़के अविनाश यादव 22, आदित्य 20 व पुत्री दिव्या 15 वर्ष हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
1 thought on “आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत”