देवरिया बघौचघाट। बसडिला नहर पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवकों को मना करने पर मारपीट पर उतर गए। मारपीट में दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक युवक को पेट और कंधे पर चाकू लगा है। दूसरे युवक का सिर फट गया
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात एक बाइक पर सवार कुछ युवक बसडिला नहर पर तेज रफ्तार से जा रहे थे। उधर महिलाएं घूमने जाती हैं। महिलाओं ने युवकों को बाइक धीमा चलाने को कहा तो युवक नाराज होकर अपशब्द कहने लगे। इस दौरान महिलाओं के गांव के कुछ युवक आ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में मनोज पुत्र रामप्रवेश बसडिला निवासी को चाकू लग गया। वहीं विजय पुत्र हीरा प्रसाद ग्राम सेमरी का सिर फट गया। दोनों का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। थाना प्रभारी प्रदीप अस्थाना ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “तेज रफ्तार पर रोक टोक बनी वजह, चाकू से हमला, दो घायल”