Breaking News

दंपती समेत छह पर जातीय उत्पीड़न का आरोप

Bolta Sach
|
दंपती समेत छह
बोलता सच तरकुलवा। मछैला गांव में एक महिला और उसकी तीन बेटियों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस दंपती समेत छह लोगों पर एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया है। मछैला गांव के सूरज खरवार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 25 जून को वह अपनी जमीन पर शौचालय व हैंडपंप का निर्माण करवा रहे थे। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर किशुनदेव चौहान पत्नी गुड्डी चौहान, बेटा भोलू, जिउत, भुवनेश्वर और बेटी बेबी के साथ मौके पर पहुंचकर नल और शौचालय तोड़ने लगे। मना करने पर आरोपी उनकी पत्नी और तीन बेटियों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मारपीट के मामले में छह लोगों पर एससीएससी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें : सलेमपुर-बनकटा में डीएम का जागरूकता शिविर

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “दंपती समेत छह पर जातीय उत्पीड़न का आरोप”

Leave a Comment