बोलता सच देवरिया/बघौचघाट। थाना क्षेत्र के बेलहमा मोड़ के पास बुधवार की दोपहर में बाइक की ठोकर से दूसरी बाइक पर सवार 48 वर्षीय दुकानदार अब्दुल हामिद की मौत हो गई। वह घर पर भोजन करने जा रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, रामपुर महुआबारी टोला बेलहमा निवासी अब्दुल हामिद की मदीना बजार में काॅपी-किताब की दुकान थी। बुधवार की दोपहर में वह बाइक से मदीना बजार से अपने गांव जाने वाली सड़क के मोड़ पर पहुंचे थे। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इससे सिर में गंभीर चोट आई।
आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके दो बेटे विदेश रहते हैं। पत्नी नूरजहां और दो बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
1 thought on “दुर्घटना में दुकानदार की मौत, इलाके में शोक”