Breaking News

शादी का खाना बना मुसीबत: महोबा में 75 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, पेड़ पर लटकाकर चढ़ाई गई ड्रिप

Bolta Sach
|
शादी का खाना बना

महोबा (उत्तर प्रदेश): जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के परा बारी गांव में एक शादी समारोह अचानक अफरा-तफरी में बदल गया, जब शादी का खाना खाने के बाद 75 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

तबीयत बिगड़ी, उल्टी-दस्त शुरू
यह मामला 13 मई का है लोगों ने जैसे ही शादी का भोजन किया, कुछ ही घंटों में उल्टी, दस्त और बेहोशी की शिकायतें सामने आने लगीं।
हालत इतनी खराब हो गई कि कई लोगों को स्थानीय स्कूल में शिफ्ट करना पड़ा, क्योंकि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची।

इलाज हुआ असाधारण तरीके से
स्वास्थ्य अमला जब मौके पर पहुंचा, तो संसाधनों की कमी के बीच पेड़ पर बोतलें लटकाकर ड्रिप चढ़ाई गई। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में प्रशासन की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े होने लगे।

प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि खराब देसी घी फूड पॉइजनिंग की मुख्य वजह हो सकता है। रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण साफ हो पाएगा।

प्रशासन मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इलाज जारी है और हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

सबक क्या है?
यह घटना बताती है कि बड़े आयोजनों में खानपान की गुणवत्ता को लेकर कितनी सावधानी जरूरी है।
एक छोटी सी लापरवाही, सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “शादी का खाना बना मुसीबत: महोबा में 75 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, पेड़ पर लटकाकर चढ़ाई गई ड्रिप”

Leave a Comment