Breaking News

भेड़िए से भी खतरनाक: इंसानी खाल में छुपा दरिंदा करता था हैवानियत, खून पीने की थी आदत

Bolta Sach
|
सीरियल किलर राजा कोलंदर
लखनऊ। सीरियल किलर राजा कोलंदर को 25 साल पुराने डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। राजा कोलंदर किसी हैवान से कम नहीं था। वह इंसानी भेजे का सूप पीता था। उम्रकैद के साथ-साथ उस पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ कोर्ट ने राजा कोलंदर के साथ-साथ उसके सहयोगी बच्छाराज कोल को भी सजा सुनाई है।

इंसानी भेजे का सूप पीता था दरिंदा
बता दें कि राजा कोलंदर उस समय चर्चा में आया था जब पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि वह मारे गए लोगों के भेजे का सूप बनाता और उसे पी जाता था। पूरे प्रदेश में उसकी वहशियाना हरकत ने हड़कंप मचाकर रख दिया था। इससे पहले भी राजा कोलंदर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिनमें हत्या, अपहरण के साथ-साथ नरभक्षी प्रवृत्ति के अपराध शामिल थे
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में साल 2000 में दो व्यक्तियों की रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई। लंबे समय तक जांच पड़ताल चली और पुलिस ने आखिरकार दरिंदे को पकड़ ही लिया। 21 मार्च 2001 को चार्जशीट दाखिल की गई लेकिन, कानूनी पेचिदगियों की वजह से मुकदमे की सुनवाई मई 2013 में शुरू हुई।

ये भी पढ़े :
टीनशेड कार्य के दौरान करंट की चपेट में आए लोग, सेना के जवान समेत तीन की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp

Join Now