Breaking News

कानपुर में सनसनीखेज वारदात: पुलिस के सामने प्रेमिका को चाकू मारा, फिर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

Bolta Sach
|
कानपुर में सनसनीखेज वारदात
बोलता सच : कानपुर देहात में शादीशुदा प्रेमी ने नाबालिग लड़की पर चापड़ से हमला किया। फिर खुद को गाली मारकर सुसाइड कर लिया। युवक शनिवार दोपहर 1 बजे कन्नौज से कानपुर 100 Km बाइक से प्रेमिका के घर पहुंचा। वहां लड़की और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक आग बबूला हो गया। प्रेमिका को धमकाते हुए बोला- पुलिस बुलाती है। इसके बाद उस पर चापड़ से हमला कर दिया। लड़की के गले और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ये नाबालिग प्रेमिका है, चापड़ के हमले में उसके गले और हाथ में चोट आई है।
ये नाबालिग प्रेमिका है, चापड़ के हमले में उसके गले और हाथ में चोट आई है।
युवक भागने लगा, तो पुलिस ने उसे दौड़ाया। वह खुद को खत्म करने की धमकी देने लगा। इसके बाद अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार ली। गोली लगते ही वह नाली में गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवती की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र की है।

अब पढ़िए पूरा मामला…

कानपुर देहात के रनिया थाना की रहने वाली नाबालिग (17) का पिछले दो साल से कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी कुंदन (25) से प्रेम प्रसंग था। दोनों पिछले दो साल से संपर्क में थे। दोनों एक भजन-कीर्तन मंडली में काम करते थे।

दो बार पहले भाग चुके एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया- दोनों पहले दो बार साथ में भाग चुके हैं। पिछले साल पहली बार भागे थे, तो लड़की के परिजनों शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। 78 घंटे में दोनों को बरामद कर लड़की को परिजनों को सौंप दिया था।

6 महीने पहले फिर दोनों भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कुंदन को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान नाबालिग को पता चला कि कुंदन पहले से शादीशुदा है। जिसके बाद नाबालिग उससे झगड़ा कर अपने घर वापस चली गई और कुंदन से बातचीत बंद कर दिया।

चापड़-तमंचा लेकर पहुंचा, बोला- लड़की मुझे सौंप दो

पुलिस ने घायल नाबालिग को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घायल नाबालिग को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

शनिवार दोपहर 1 बजे कुंदन बाइक से नाबालिग के घर पहुंचा। पहले घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो चापड़ निकालकर धमकाने लगा। कहा कि लड़की मुझे सौंप दो। नाबालिग बाहर आई तो दोनों की बहस होने लगी। पड़ोसियों की सूचना पर दोपहर 1:20 बजे डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी बोले- लड़के के परिजन कर रहे आने से इनकार एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया- लड़के के परिजनों को कॉल करके बुलाया गया है। पर परिजन आने से इनकार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि हमारा उससे कोई संबंध नहीं है। मामले में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।


और भी पढ़े : देवरिया में जमीनी विवादों पर प्रशासन सख्त: थाना समाधान दिवस में आए 5 मामलों में से 3 का हुआ मौके पर निपटारा

📚 Read Also These News 👇

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “कानपुर में सनसनीखेज वारदात: पुलिस के सामने प्रेमिका को चाकू मारा, फिर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी”

Leave a Comment