Breaking News

सऊदी से लौटा युवक हादसे का शिकार, शव मिला कार की सीट में 13 घंटे बाद

Bolta Sach
|
सऊदी से लौटा
बोलता सच : कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव के पास शनिवार रात बड़ी गंडक नहर से एक डूबी हुई लग्जरी कार बाहर निकाली गई। कार के अंदर ड्राइवर सीट और पीछे की ओर फंसा हुआ शव मिला, जिसकी पहचान पकड़ियार गांव के रहने वाले 35 वर्षीय शहजाद सिद्दीकी के रूप में हुई।
शहजाद 10 दिन पहले ही सऊदी अरब से घर लौटा था। गुरुवार शाम घर से निकला था, पर लौटकर नहीं आया। परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह ससुराल में है, लेकिन जब शुक्रवार भी गुजर गया और शनिवार की सुबह तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो चिंता बढ़ गई। झाड़ियों में दिखा नंबर प्लेट, नहर में मिली कार के पार्ट्स शनिवार सुबह राहगीरों को बघपरना के पास गंडक नहर की पटरियों पर झाड़ियों के बीच कुछ चमकता हुआ नजर आया। पास जाकर देखा तो एक टूटी हुई नंबर प्लेट थी। नहर में झांकने पर कुछ लोहे के टुकड़े भी नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नंबर प्लेट की जांच की तो पता चला कि यह गाड़ी शहजाद के नाम रजिस्टर्ड है—नंबर **UP15AU0010**।
इसके बाद थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। SDRF के जवानों और मदनपुर-शुक्रौली क्षेत्र के चार अनुभवी मछुआरों की मदद से लगभग 13 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। सीट में फंसा मिला शव, बचने की कोशिश नाकाम रही जब कार को जेसीबी से बाहर निकाला गया, तो उसमें शहजाद का शव सीट छोड़कर बाईं ओर पीछे की तरफ फंसा हुआ मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डूबते वक्त उसने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
सदर एसडीएम ब्यास राव उमराव और थाना प्रभारी मौके पर देर रात तक डटे रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।घर से निकला था यह कहकर- ‘ससुराल जा रहा हूं’ परिजनों के मुताबिक, गुरुवार शाम शहजाद के मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह जल्दबाजी में यह कहकर निकला कि “ससुराल जा रहा हूं” और अपनी कार में बैठकर निकल गया। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि विदेश से लौटने के बाद शहजाद घर में किसी बात को लेकर नाराज था। कुछ लोगों को आशंका है कि यह हादसा नहीं, बल्कि आत्महत्या हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी जांच के सभी एंगल पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें : भाई संग नहाने गया किशोर नहर में डूबा, रेस्क्यू जारी

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “सऊदी से लौटा युवक हादसे का शिकार, शव मिला कार की सीट में 13 घंटे बाद”

Leave a Comment