बोलता सच : जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई और लॉकअप में बंद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित शिक्षक जवाहर यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर संबंधित दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। घटना के विरोध में गुरुवार को पथरदेवा क्षेत्र के अनेक शिक्षक बघौचघाट थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि रिटायर्ड शिक्षक जवाहर यादव के साथ थाने में दुर्व्यवहार किया गया। मंगलवार की शाम को दरोगा द्वारा पहले पिटाई की गई और फिर लॉकअप में बंद कर दिया गया। शिक्षक का आरोप है कि उनके साथ न सिर्फ अपमानजनक व्यवहार किया गया, बल्कि बिना किसी कारण उन्हें थाने में रोका भी गया।
बृहस्पतिवार को पथरदेवा से बड़ी संख्या में शिक्षक एकजुट होकर थाने पहुंचे और धरना दिया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
धरने के दौरान शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “बघौचघाट में रिटायर्ड शिक्षक की पिटाई का मामला गरमाया, शिक्षकों ने थाने में दिया धरना”