कानपुर सेवानिवृत्त बैंककर्मी से 15.45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बैंककर्मी बन रिटायर्ड बैंककर्मी को शिकार बनाया। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
साइबर ठग ने लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर नवाबगंज निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी से 15.45 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आजादनगर निवासी पीड़ित जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 17 मई की देर रात उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से काॅल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी बताया। कहा कि बैंक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए योजना शुरू की है जिसमें उन्हें लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। उन्हें सिर्फ भेजे गए लिंक पर क्लिक कर एप डाउनलोड कर जरूरी जानकारी साझा करनी होगी। झांसे में आए जितेंद्र ने एप डाउनलोड कर बैंक से संबंधित सारी जानकारियां भर दी। ऐसा करते ही उनके चार बैंक खातों से कई बार में 15.45 लाख रुपये कट गए। मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने नवाबगंज थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश की जा रही है।
- साइबर ठगों से बचने के उपाय
संदिग्ध लिंक, अनजान ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें।
सुरक्षित वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें।
किसी ऑफर की जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर क्राॅसचेक जरूर करें।
किसी अज्ञात व्यक्ति के भेजे गए लिंक को क्लिक न करें, न ही कोई एप डाउनलोड करें।
यूआरएल में ””https”” और ताले का निशान जांचें।
यहां करें शिकायत
किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल पुलिस से शिकायत करें। स्थानीय थाने से लेकर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डेबिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, यूपीआई पिन सहित अन्य कोई भी पर्सनल जानकारी किसी को भी न दें। बैंक अपनी ओर से कॉल कर कभी इनकी जानकारी नहीं मांगता है। बैंक अपने ग्राहकों से पर्सनल जानकारी कभी नहीं पूछती है। अपने यूजरनेम, पासवर्ड या अन्य बैंक डिटेल खुद तक ही सीमित रखें। – सुनील वर्मा, साइबर थानाप्रभारी
1 thought on “सेवानिवृत्त बैंककर्मी को लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का झांसा, लाखों की ठगी”