देवरिया में किसानों को राहत: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 90 परिवारों को 4.3 करोड़ की सहायता
Bolta Sach
|
Published On: June 16, 2025 2:12 pm
बोलता सच देवरिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देवरिया सदर तहसील सभागार में किया गया। जिले में 90 लाभार्थी किसान परिवारों को कुल 4.30 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह योजना आपदा के समय किसान परिवारों को आर्थिक संबल देती है और यह योगी सरकार की संवेदनशीलता और किसान हितैषी सोच का प्रमाण है। उन्होंने किसानों को देश की रीढ़ बताते हुए उनकी भूमिका को सर्वोपरि बताया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच की तरह है। उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया गया है, जिससे जरूरतमंद परिवार बिना किसी अड़चन के लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, सीआरओ जेआर चौधरी, एसडीएम श्रुति शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। लाभार्थी परिवारों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की संवेदनशीलता से उन्हें संकट की घड़ी में सहारा मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि यह योजना पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू की जाएगी, ताकि हर जरूरतमंद किसान परिवार को इसका लाभ मिल सके।
1 thought on “देवरिया में किसानों को राहत: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 90 परिवारों को 4.3 करोड़ की सहायता”