बोलता सच लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नि डिंपल यादव के साथ रविवार को त्रिवेणी नगर निवासी अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला के घर जा कर उनके परिजनों को बधाई दी। अखिलेश ने शुभांशु के पिता शंभु दयाल शुक्ल को शुभांशु की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर बधाई देते हुए कहा कि शुभांशु पर पूरे देश को गर्व है। कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने शुभांशु की माता आशा देवी से कहा कि शुभांशु की उपलब्धि देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।
बता दें कि लखनऊ के रहने वाले वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम अंतरिक्ष के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 14 दिन रहकर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करेंगे। टीम के सारे प्रयोग सफल हों इसके लिए घर के सभी लोग अगले 14 दिन ईश्वर से प्रार्थना व पूजा-पाठ करते रहेंगे। शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि हमें बेहद गर्व है। हम उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे। यह हमारे लिए गर्व का दिन है। शुभांशु के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलाकात की थी।
2 thoughts on “शुभांशु के घर पहुंचे अखिलेश-डिंपल, परिजनों से मिले”