इंस्टेंट बेवरेज मेकर रसना ने रेडी-टू-ड्रिंक कैटेगरी में विस्तार के लिए हर्षीज इंडिया से जंपिन ब्रांड खरीद लिया है। कंपनी ने ब्रांड के 100% अधिग्रहण के लिए पेमेंट की गई राशि का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इंडिपेंडेंट एजेंसियों ने ब्रांड की वैल्यूएशन 350 करोड़ रुपए बताई है।
रसना के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने कहा कि कंपनी ने हर्षीज से सिर्फ ब्रांड खरीदा है, मैन्युफैक्चरिंग एसेट्स नहीं। आगे भी कंपनी उसी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उपयोग करेगी। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, जंपिन को ओरिजिनली गोदरेज ग्रुप ने लॉन्च किया था और बाद में इसका मैनेजमेंट हर्षीज इंडिया ने किया था।
जंपिन के पास कई एडवांटेज हैं: पिरुज खंबाटा
खंबाटा ने कहा कि जंपिन के पास कई एडवांटेज हैं- जैसे इसकी विरासत, एक फैमिली ब्रांड के रूप में इसकी छवि, जो एनर्जी ड्रिंक कैटेगरी में नहीं आता है। तथा यह एक लिडिंग ब्रांड है, जिसने भारत में पहली बार टेट्रा पैक का यूज किया है।
जंपिन को उसी ब्रांड नैम से फिर से लॉन्च किया जाएगा
चेयरमैन ने कहा कि ब्रांड एक हेरिटेज बिल्डिंग की तरह स्थिर हो जाते हैं। उन्हें लिविंग बनाने के लिए फिर डिजाइन करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जंपिन को उसी ब्रांड नैम से फिर से लॉन्च किया जाएगा।
जंपिन को पीईटी बोतलों और टेट्रापैक में बेचा जाएगा
खंबाटा ने कहा कि नए मालिकों की लीडरशिप में जंपिन को पीईटी बोतलों और टेट्रापैक में लॉन्च किया जाएगा। जिसका साइज 125 मिलीलीटर से शुरू होगा और कीमत 10 रुपए से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह लेमन, लीची, गुआवा और मैंगो फ्लेवर में आएगा।
दो सालों में ₹1,000 करोड़ का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट
पिरुज ने कहा कि रसना ने दो सालों में 1,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल करने का टारगेट रखा है। उन्होंने कहा कि टोटल मार्केट का साइज 1 लाख करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय में बंद होने से पहले जंपिन लिमिटेड जियोग्राफी सेल्स के जरिए हर साल लगभग 150 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा रही थी।
खंबाटा ने कहा कि रसना का अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और इसे और मजबूत किया जाएगा। अगले महीने से डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो जाएगा। कंजम्प्शन ग्रोथ में मंदी की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर खंबाटा ने कहा कि रसना द्वारा की जाने वाली मास ऑफरिंग में कोई परेशानी नहीं आ रही है, लेकिन प्रीमियम कैटेगरी में तनाव देखा जा रहा है।
भविष्य में रसना मिल्क-बेस्ड बेवरेज सेगमेंट में एंट्री कर सकती है
पिरुज ने कहा कि भविष्य में रसना मिल्क-बेस्ड बेवरेज सेगमेंट में एंट्री करने पर विचार कर सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मिल्क शेक नहीं होगा, बल्कि दूध के कुछ कंपोनेंट वाला ड्रिंक होगा।
हेल्थ कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए भी बातचीत कर रही रसना
खंबाटा ने कहा कि रसना एक हेल्थ कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए भी बातचीत कर रही है, जिसके प्रोडक्ट्स में स्नैक्स भी शामिल हैं। खंबाटा ने स्कूल लेवल पर शुगर कंजम्पशन को कम करने के कदमों का भी स्वागत किया है।
ये भी पढ़े : शादी का खाना बना मुसीबत: महोबा में 75 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार, पेड़ पर लटकाकर चढ़ाई गई ड्रिप
1 thought on “रसना का नया कदम: अब ₹10 में रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज बाजार में उतरेगी कंपनी”