Breaking News

राजनाथ ने की बड़ी घोषणा: लखनऊ में 2500 करोड़ के निवेश से बनेगी सेमी कंडक्टर चिप फैक्ट्री

Bolta Sach
|
राजनाथ ने की
उत्तर प्रदेश लखनऊ में बनेगी सेमी कंडक्टर चिप, राजनाथ सिंह ने किया 2500 करोड़ के निवेश का ऐलान राजधानी लखनऊ में ढाई हजार करोड़ रुपये के निवेश से सेमी कंडक्टर चिप बनेगी। ये घोषणा बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। वह त्रिवेणी नगर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक संवाद में शिरकत कर रहे थे। रक्षामंत्री ने कहा कि सेमी कंडक्टर चिप को लेकर निवेश संबंधी प्रक्रिया जारी है। जल्द धरातल पर उतरेगी। ये सिर्फ लखनऊ ही नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी। ये राजधानी के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगा। वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ के चाराें ओर रिंग रेल भी चलेगी। इससे शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी। इस योजना का शुभारंभ जल्द होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि शहर को जो विकास हुआ है, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं, वह चाहते हैं कि दुनिया के टॉप टेन शहरों में लखनऊ का नाम शामिल हो।

सेमीकंडक्टर चिप को जानें

सेमीकंडक्टर चिप एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट होता है जो सेमी कंडक्टर मैटेरियल यानी सिलिकॉन से बना होता है। इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं। यह एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए बहुत जरूरी उपकरण है। सेमीकंडक्टर चिप, प्रोसेसिंग, मेमोरी स्टोरेज और सिग्नल एम्प्लीफिकेशन जैसे काम को पूरा करता है। सेमीकंडक्टर चिपसेट कई प्रकार की होती हैं। इसमें माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी चिप, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट आदि शामिल हैं।

आतंकियों पर अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए कहा कि आतंकियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : यूपी पुलिस कर्मियों के लिए नई तैनाती व्यवस्था, दंपती अब नजदीकी जिलों में होंगे तैनात

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “राजनाथ ने की बड़ी घोषणा: लखनऊ में 2500 करोड़ के निवेश से बनेगी सेमी कंडक्टर चिप फैक्ट्री”

Leave a Comment