पति से कहासुनी के बाद महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Bolta Sach
|
Published On: June 2, 2025 1:29 am
देवरिया भटनी। क्षेत्र के मोतीपुर भुआल गांव में परिवारिक कलह से परेशान महिला ने मंगलवार की शाम फंदे से झूल कर जान दे दी। जानकारी पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। भटनी थाना क्षेत्र के मोतीपुर भुआल गांव निवासी छोटेलाल जायसवाल की पत्नी सुचित्रा देवी (30) गृहणी थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम पति और अन्य परिजन घर के कामों में व्यस्त थे तभी सुचित्रा एक कमरे में पंखे में फंदा लगाकर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
कुछ देर रात काम निपटा कर घर लौटे पति ने दरवाजा खोला तो पत्नी को लटके देख सन्न रह गए। उन्होंने उसे नीचे उतार डॉक्टर को बुलाया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। शव से लिपट परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। ग्रामीणों के समझाने पर परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे तभी मायके पक्ष की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई।
1 thought on “पति से कहासुनी के बाद महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी”