Breaking News

अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया

Bolta Sach
|
अवैध रूप से संचालित
बोलता सच देवरिया : शहर के राघव नगर मोहल्ले में बिना पंजीकरण के चल रहे निजी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सील कर दिया। मौके पर कोई मरीज नहीं मिला। डिप्टी सीएमओ अधिकारी डॉ. आरपी यादव के नेतृत्व में डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र कुमार, राय कमलेश्वर श्रीवास्तव, एमपी तिवारी दोपहर में निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले। टीम शहर के राघव नगर मोहल्ला स्थित कृष्णावती हेल्थ केयर सेंटर पर पहुंची। वहां मौजूद लोगो से अस्पताल से संबंधित अभिलेख मांगे, मगर उपलब्ध नहींं कराया गया।
जांच में पता चला अस्पताल का पंजीकरण नहीं कराया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कौन डॉक्टर इलाज करता है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। डॉ. आरपी यादव ने बताया कि अस्पताल संचालक को कई बार नोटिस दिया गया था। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होते मिल। उसे सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : पबजी खेलते-खेलते बना साइबर ठग! SOG ने युवक को दबोचा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया”

Leave a Comment