जमीन कब्जे से परेशान युवक ने डीएम कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश
Bolta Sach
|
Updated On: June 17, 2025 2:10 am
बोलता सच : देवरिया में डीएम कार्यालय में जनता दरबार के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मेहरा पुरवा का रहने वाला यह युवक जमीन विवाद से परेशान है। उसका आरोप है कि विपक्षी पक्ष उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है।
पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया। युवक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मेहड़ा मोहल्ला निवासी ललित गोपाल शर्मा के रूप में हुई। ललित ने बताया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।
समस्या का नहीं हुआ समाधान युवक ने बताया कि उसने राजस्व अधिकारियों और पुलिस को रिश्वत दी। फिर भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। न्यायालय के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले एक साल से वह अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है।
न्याय न मिलने पर सोमवार को वह पेट्रोल और माचिस लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। जैसे ही उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाला, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और होमगार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कार्रवाई का मिला आश्वासन उसने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री आवास पर जाकर आत्मदाह करेगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को आत्मदाह से रोक लिया। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
1 thought on “जमीन कब्जे से परेशान युवक ने डीएम कार्यालय में की आत्मदाह की कोशिश”