बोलता सच /देवरिया बरियारपुर। थाना क्षेत्र के बगहा मठियां मे निर्माणाधीन पानी टंकी पर काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के बगहा मठिया में निर्माणाधीन पानी टंकी में एक ठेकेदार के तहत छह मजदूर वहीं रह कर कार्य करते थे। सभी मजदूर गांव बकुची डाढ़ीडीह थाना हलधरपुर जिला मऊ के निवासी हैं। मजदूर मंगलवार की रात खाना खा कर एक ही पास पानी टंकी के परिसर में सो गए। सुबह होते ही अन्य मजदूर आकाश चौहान 20 पुत्र धर्मचंद्र चौहान को साथियों ने जगाने की कोशिश की, लेकिन वह जगा नहीं। उसके बाद साथियों ने उसके पिता धर्मचंद्र चौहान को इसकी सूचना दी। वह घटना स्थल पर पहुंचे गए उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि मजदूर के मौत की सूचना पा कर पुलिस गई थी। जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
1 thought on “मजदूर की रहस्यमयी मौत, जांच जारी”