पबजी खेलते-खेलते बना साइबर ठग! SOG ने युवक को दबोचा
Bolta Sach
|
Published On: June 19, 2025 1:28 am
बोलता सच : तरकुलवा (देवरिया)। ऑनलाइन गेम पबजी के बहाने कानपुर के कई युवकों से साइबर ठगी करने के आरोप में कानपुर की एसओजी टीम ने परासखाड़ के युवक धीरज को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने गेम के दौरान दोस्ती कर पीड़ितों को झांसे में लिया। फिर उनके खाते से ठगी कर ली। बताते हैं कि आरोपी युवक के खाते में करोड़ों रुपये क्रेडिट हुआ है।
आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए एसओजी टीम साथ ले गई। गिरोह में और कितने गुर्गे शामिल हैं, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव निवासी युवक धीरज पबजी गेम खेलने के दौरान कानपुर के कुछ युवकों के संपर्क में आया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद आरोपी ने इन-गेम ट्रांजेक्शन और गिफ्ट भेजने के बहाने उनसे बैंक से जुड़ी जानकारियां ले लीं। कुछ ही समय में उनके खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई। जांच के बाद साइबर अपराध शाखा की मदद से आरोपी को ट्रेस कर लिया गया।
एसओजी की हिरासत में गए आरोपी धीरज के भाई राजकुमार का कहना है कि कानपुर के कुछ लड़कों ने गेम खेलते-खेलते उनके भाई से ठगी की है। इसके लिए एसओजी ने उसे हिरासत में ले लिया है। भाई निर्दोष है, इस मामले में हम साक्ष्य जुटा रहे हैं। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है
2 thoughts on “पबजी खेलते-खेलते बना साइबर ठग! SOG ने युवक को दबोचा”