Breaking News

गैर के प्यार में अंधी पत्नी ने किया खौफनाक वार: पति के पेट में घोंपा चाकू, आंतें बाहर निकलीं

Bolta Sach
|
गैर के प्यार
बोलता सच : आगरा में प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को बुलाने पहुंचे पति को पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पति की हालत गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी, ससुरालीजन और प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
चार साल पहले हुई थी शादी
रोशन मोहल्ला के रहने वाले अजहर की शादी 4 साल पहले हुई थी। 8 माह पहले पत्नी लापता हो गई। पति ने गुमशुदगी लिखाई। बुधवार को पति को जानकारी मिली थी कि पत्नी नई बस्ती में अपने प्रेमी राशिद के साथ रह रही है। इस पर अजहर उसे मनाने के लिए प्रेमी के घर पहुंच गया था।
आंतें निकल आईं बाहर

आरोप है कि प्रेमी के घर में पत्नी, उसके पिता और भाइयों ने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पेट में चाकू से हमला बोला। उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। गंभीर हालत में कोतवाली पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

इस संबंध में डीसीपी सिटी ने बताया कि मामले में अजहर के भाई मोइनुद्दीन ने प्रेमी, पत्नी और अन्य ससुरालीजन के विरुद्ध केस लिखाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।


इसे भी पढ़ें : मदरसा जामिया इस्लामिया कादरिया में नई प्रबंध समिति का गठन: रोशन जमीर निर्विरोध प्रबंधक, गुड्डू अंसारी अध्यक्ष बने

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “गैर के प्यार में अंधी पत्नी ने किया खौफनाक वार: पति के पेट में घोंपा चाकू, आंतें बाहर निकलीं”

Leave a Comment