Breaking News

कुशीनगर में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, रोटावेटर से कटकर गई 20 वर्षीय की जान

Bolta Sach
|
कुशीनगर में जमीनी विवाद
बोलता सच : कुशीनगर जिले के चौरा खास थाना क्षेत्र के कनौरा गांव में जमीनी विवाद ने एक युवक की जान ले ली। शनिवार दोपहर 3-4 बजे के बीच खेत पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय रबी यादव की मौत हो गई।

जमीनी विवाद में गई जान

घटना अजय यादव और सागर यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद का परिणाम है। विवादित जमीन सागर यादव की मां के नाम थी। अजय यादव, जो इंटरमीडिएट कॉलेज जौरा बाजार में चपरासी है, ने इलाज के बहाने सागर की मां को ले जाकर उनकी जमीन धोखे से अपने नाम करा ली थी।

विरोध करने पर धक्का दिया

शनिवार को अजय यादव 5-6 लोगों को लेकर ट्रैक्टर से जमीन की जुताई कराने लगा। इसका विरोध करने गए सागर यादव के बेटे रबी यादव को अजय यादव और उसके साथियों ने ट्रैक्टर के आगे धक्का दे दिया। रोटावेटर की चपेट में आने से रबी की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। -विद्याधर कुशवाहा, थानाध्यक्ष 

 


और भी पढ़े : देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा: विदेश से शादी के लिए लौटे युवक की पेड़ से टकराने पर मौत, दो माह पहले आया था घर

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “कुशीनगर में जमीनी विवाद में युवक की हत्या, रोटावेटर से कटकर गई 20 वर्षीय की जान”

Leave a Comment