हम सभी कभी-न-कभी किसी जरूरत के लिए बैंक से लोन लेते हैं। सब कुछ ठीक चलता रहता है। लेकिन जिंदगी में कभी-कभी ऐसी मुश्किलें आ जाती हैं कि हम लोन की किस्त नहीं भर पाते हैं या समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं। कुछ किस्त टूटते ही बैंक रिकवरी एजेंट्स के फोन आने लगते हैं। ये एजेंट्स कई बार गलत तरीके से बात करते हैं। गाली-गलौज और धमकियां देकर परेशान करते हैं। कई बार ये एजेंट्स घर के दरवाजे पर आकर बुरा बर्ताव करते हैं।
एक ओर जहां हम पहले से ही आर्थिक तनाव का सामना कर रहे होते हैं। ऐसे में इन एजेंट्स के दुर्व्यवहार से हम और परेशान हो जाते हैं। कई बार रिकवरी एजेंट्स हमारे घर, रिश्तेदारों या दोस्तों को फोन करके परेशान करते हैं, जिससे हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम ‘जानें अपने अधिकार’ कॉलम में जानेंगे कि-
- लोन रिकवरी एजेंट्स परेशान करें तो क्या करें?
- क्या इन एजेंट्स की शिकायत की जा सकती है?
1 thought on “जानें अपने अधिकार: लोन चुकाने में देरी पर रिकवरी एजेंट कर रहे परेशान? शिकायत की प्रक्रिया और RBI की गाइडलाइंस”