देवरिया में जुलाई में चलेगा हरियाली अभियान: 32.5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, नोडल अधिकारी ने दी ‘एक पेड़ मां के नाम’ की सलाह
Bolta Sach
|
Published On: June 5, 2025 1:07 am
बोलता सच: देवरिया में नगर विकास विभाग के सचिव और जिले के नोडल अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाले वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। जिले में 32.5 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
शुक्ला ने सभी से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने पौधों की सुरक्षा और देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। आगामी गंगा दशहरा और बकरीद त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा। प्रतिबंधित श्रेणी के पशुओं की बलि पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
शहरी क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर निकायों को विशेष निर्देश दिए गए। नालों की सफाई का विशेष अभियान 10 जून तक पूरा करने को कहा गया। सीवेज का प्रवाह नालों में न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने और शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता देने को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, प्रभागीय वन अधिकारी कासरला राजू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा
बाढ़ नियंत्रण से संबंधित निर्माणाधीन 14 परियोजनाओं की नोडल अधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को 15 जून तक सुरक्षित स्तर तक पहुंचाया जाए तथा 30 जून तक किसी भी दशा में कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
नोडल अधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जनपद में वाहनों के लिए उपयुक्त पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जाए तथा अवैध पार्किंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ने जटमलपुर स्थित फिजिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पिपरपाती स्थित गौशाला, कंचनपुर-बघौचघाट मार्ग, तरकुलवा ब्लॉक के बेलही गांव में पानी की टंकी और मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लिनिक का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
योग दिवस की तैयारियों के बारे में निया निर्देश
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की और कहा कि 15 जून से 21 जून के मध्य योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत तहसील, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। योग संस्थाओं की सहभागिता से जनमानस को योग के लाभों की जानकारी दी जाए और अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास हो।
1 thought on “देवरिया में जुलाई में चलेगा हरियाली अभियान: 32.5 लाख पौधारोपण का लक्ष्य, नोडल अधिकारी ने दी ‘एक पेड़ मां के नाम’ की सलाह”