पथरदेवा (देवरिया): पथरदेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सकगण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ खंड विकास अधिकारी श्री अनिल सिंह, डॉ. शशि प्रभा सिंह, डॉ. सुनील सिंह, पूर्व प्रधान श्री शिवशंकर मल्ल (पकड़ियार, महुवाडीहा), डॉ. विजय प्रताप मल्ल तथा जन औषधि केंद्र के संचालक श्री रवि प्रताप मल्ल विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से आम लोगों को उच्च गुणवत्ता की दवाएं बहुत ही रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। यह केंद्र खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उद्घाटन के बाद लोगों में दवाएं लेने को लेकर उत्साह देखा गया।