झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की तलाश में पुलिस
Bolta Sach
|
Published On: June 3, 2025 12:24 am
देवरिया रुद्रपुर। 30 मई को सेमरौना गांव में हुई मारपीट की घटना में घायल एक शख्स की सोमवार को मौत हो गई। मृतक अहलादपुर मरकड़ी गांव का निवासी है। उसका उपचार एम्स गोरखपुर में चल रहा था। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कराया गया। मामले में पुलिस पिटाई के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले रणविजय यादव 32 वर्ष पुत्र दिलीप यादव का 30 मई को सेमरौना गांव के तीन लोगों से विवाद हो गया। दोनों गांव के बीच बहने वाली बथुआ नदी को पार करके जाने के बाद कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। जिसमे रण विजय के सिर में गंभीर चोट लगी। घायल को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घर वाले उसका इलाज एम्स गोरखपुर में करा रहे थे। सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि पुलिस पोस्टमार्टम कराने को गई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की तलाश में पुलिस”