Breaking News

पिता के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प: बघौचघाट में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष स्व. मुनीब जायसवाल की 5वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

Bolta Sach
|
पिता के पदचिह्नों पर
देवरिया/बघौचघाट (सज्जाद) : व्यापारी हितों के संघर्षशील नेता, स्वर्गीय मुनीब जायसवाल की 5वीं पुण्यतिथि पर बघौचघाट में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए और श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब भाजपा पदाधिकारी एवं उनके पुत्र माहीवाल जायसवाल ने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। उन्होंने कहा, “मेरे पिता ने सदैव व्यापारियों के हक और समाज की भलाई के लिए आवाज़ उठाई, मैं उनके विचारों और सेवा भावना को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहूंगा।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सोनू जायसवाल, राकेश जायसवाल, त्रियोगी जायसवाल, मेहरुद्दीन पहलवान, राजकुमार जायसवाल, मोती जायसवाल, मुरारी मद्देशिया, मनीष कुमार, हसन सिद्दीकी, राहुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. मुनीब जायसवाल के समाजसेवी कार्यों को याद करते हुए उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. जायसवाल एक कुशल नेतृत्वकर्ता और जनप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने व्यापारियों की एकता और विकास के लिए निरंतर कार्य किया। श्रद्धांजलि सभा का समापन सामूहिक मौन वंदना और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।

इसे भी पढ़े : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों का जोश, अजय मद्धेशिया ने की मिठाई वितरण

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment