Breaking News

दिनदहाड़े वृद्धा से चेन लूटी, पोते संग जा रही थी बाइक पर

Bolta Sach
|
दिनदहाड़े
बोलता सच खुखुंदू। बहादुरपुर गांव के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार 72 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। वारदात रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। चेन स्नेचिंग के बाद अपाची सवार बदमाश खुखुदूं की तरफ भाग निकले। मौके पर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला भी पहुंच गए। पुलिस चेन स्नेचरों की धड़पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, मईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव निवासी गिरजा देवी का देवरिया शहर में उमानगर मोहल्ले में निजी मकान है। वह रविवार की दोपहर बाद गांव से अपने पोते प्रतीक चतुर्वेदी के साथ बाइक पर बैठकर देवरिया अपने आवास पर जा रही थीं। प्रतीक बाइक लेकर देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर खुखुदूं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास पहुंचा था। इस दौरान पीछे से र रहे अपाची सवार दो बदमाशों में पीछे बैठा एक बदमाश ने गिरजा देवी के गले से चेन छीन ली।
वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश खुखुदूं चौराहे की तरफ भाग निकले। वारदात के बाद प्रतीक ने 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस, इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर मय फोर्स और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए।  प्रतीक ने पुलिस से बताया कि बदमाश मगहरा चौराहे से आगे-पीछे चल रहे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग हुई है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : सऊदी से लौटा युवक हादसे का शिकार, शव मिला कार की सीट में 13 घंटे बाद

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “दिनदहाड़े वृद्धा से चेन लूटी, पोते संग जा रही थी बाइक पर”

Leave a Comment