Breaking News

देवरिया में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्रवाई

Bolta Sach
|
देवरिया में अवैध क्लीनिक
बोलता सच : सलेमपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बिना पंजीकरण के संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र और क्लीनिक को सील कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया गया, मगर टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम एडिशनल सीएमओ डॉ. आरपी यादव के नेतृत्व में लोगों की शिकायत के बाद नगर के राजपूत कटरा स्थित जनसेवा अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
कागजात मांगने पर केंद्र पर मौजूद लोग नहीं दिखा पाए। ऐसे में बिना पंजीकरण के संचालित पाए जाने पर सेंटर को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने सोहनाग रोड स्थित मालती हेल्थ केयर का निरीक्षण किया। यह क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित होते पाया गया। इसे भी बिना पंजीकरण संचालित होने पर सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की कर्रवाई से हड़कंप मच गया। अवैध रूप से संचालित अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक ताला बंद कर भाग खड़े हुए।
इसके चलते अन्य अस्पतालोंं और अल्ट्रासाउंड केंद्रोंं की जांच नहीं हो पाई। एडिशनल सीएमओ डॉ. आरपी यादव ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित नहीं होने पाएंगे। ऐसे करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्रवाई”

Leave a Comment