Breaking News

मंदिर में चल रही थी नाबालिग की शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर पुलिस ने रोकी रस्में

Bolta Sach
|
मंदिर में चल रही थी
बोलता सच : देवरिया के रुद्रपुर में बुधवार को एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रोक दिया। हनुमान मंदिर में शादी की रस्में चल रही थीं। गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुजरी निवासी महेंद्र प्रसाद छितही बाजार की एक किशोरी से शादी करने जा रहा था। मंदिर में हल्दी समेत अन्य रस्में चल रही थीं। ग्रामीणों ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दी। महिला कल्याण की प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। टीम में मीनू जायसवाल और अमित थे। पुलिस कांस्टेबल चंद्रकांत मौर्य की मदद से दोनों को रुद्रपुर कोतवाली लाया गया। कागजी कार्रवाई के बाद किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक महेंद्र का छितही बाजार में ननिहाल है। वहां आने-जाने के दौरान उसका गांव की लड़की से संबंध बना। परिजनों की सहमति से शादी की जा रही थी। शादी के वक्त लड़के की बहन और लड़की की मां मौजूद थीं।


इसे भी पढ़ें : अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई, सील कर बंद कराया गया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment