देवरिया भाटपार रानी। तहसील के एक लेखपाल को मोबाइल पर धमकी देने के मामले में खामपार पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाला युवक गांव छोड़कर भाग गया है। खामपार थाना के ग्राम पिपराउत्तर पट्टी के लेखपाल विपिन यादव का आरोप है कि भूमि विवाद में पैमाइश करने के लिए जाते समय एक शख्स ने मोबाइल पर जानमाल की धमकी दी। बाद में व्हाट्सएप पर भीर धमकी दी। लेखपाल ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल ने खामपार थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कराया गया है।
सरकारी कर्मचारी को धमकी, लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

2 thoughts on “सरकारी कर्मचारी को धमकी, लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा”