गोरखपुर यूनिवर्सिटी का नया नियम: 10 से कम एडमिशन वाले कोर्स बंद
Bolta Sach
|
Published On: June 30, 2025 6:34 am
बोलता सच गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए नई एडमिशन पॉलिसी जारी की है। यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि 10 से कम छात्रों वाले कोर्स नहीं चलाए जाएंगे। वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई एडमिशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह कदम राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। बंद होने वाले कोर्स के छात्रों को दूसरे संबंधित कोर्स में स्थानांतरित होने का विकल्प मिलेगा। यह स्थानांतरण योग्यता, सीट उपलब्धता और पात्रता मानदंडों के आधार पर होगा।
सेल्फ-फाइनेंस्ड कोर्स जिनमें 50% से कम सीटें भरी जाएंगी, वे भी इस सत्र में शुरू नहीं होंगे। कई विभागों से कोर्स सीटों को संशोधित करने के प्रस्ताव आए हैं। बी.टेक और बी.फार्म में लेटरल एंट्री के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साइंस फैकल्टी में वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान और मनोविज्ञान का संयुक्त कोर्स 60 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है। वाइस चांसलर का कहना है कि विश्वविद्यालय का ध्यान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मांग आधारित पाठ्यक्रमों पर है। कम रुचि वाले कोर्स को रोकने से छात्रों को बेहतर विकल्प और संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित होगा।