रखावली में बगीचे से मिली बुजुर्ग की लाश: ग्रामीणों ने जताई जहरीली शराब से मौत की आशंका, पुलिस ने बताया सांस की बीमारी
Bolta Sach
|
Published On: June 14, 2025 1:30 am
बोलता सच : देवरिया के लार थाना क्षेत्र के हरखावली गांव में शुक्रवार को एक बगीचे से बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान लार के हरि कुंडावल निवासी जागेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जागेश्वर प्रसाद की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उनका आरोप है कि लार क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है।
वहीं, थानाध्यक्ष उमेश बाजपेई का कहना है कि मृतक को सांस की बीमारी थी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। मामले की जांच जारी है।
1 thought on “रखावली में बगीचे से मिली बुजुर्ग की लाश: ग्रामीणों ने जताई जहरीली शराब से मौत की आशंका, पुलिस ने बताया सांस की बीमारी”