बोलता सच देवरिया/पथरदेवा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश भर की तरह देवरिया जिले में भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पथरदेवा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी विचारधारा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक शामिल हुए।
कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय मद्धेशिया ने की। उन्होंने अखिलेश यादव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं केक काटकर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयाँ बाँटी गईं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं।

इस मौके पर अजय मद्धेशिया ने कहा,
“अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता नहीं, युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को नई दिशा दी है — चाहे वो विकास के कार्य हों, शिक्षा, स्वास्थ्य या महिलाओं की सुरक्षा। समाजवादी विचारधारा ही आज के समय में सामाजिक सौहार्द और विकास की असली कुंजी है।”
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, युवजन सभा के कार्यकर्ता, समाजवादी छात्र सभा के सदस्य, और स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी रही। सभी ने एक स्वर में अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना की और 2027 में उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया।
मौके पर “समाजवादी जिंदाबाद”, “अखिलेश यादव अमर रहें” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंदों को भोजन वितरण व वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया, जो समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है। इस आयोजन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि समाजवादी विचारधारा केवल सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति है।