बोलता सच : देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में धन्वंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया और कालाजार जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए है। इसके साथ ही 11 से 31 जुलाई तक घर-घर दस्तक अभियान भी चलेगा।
स्वास्थ्य विभाग समेत 13 सहयोगी विभागों को माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों को तय कार्ययोजना के अनुसार शत-प्रतिशत कार्य पूरा करना होगा। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की स्थिति नहीं बनने दी जाए। हॉट स्पॉट क्षेत्रों, घनी आबादी और मलिन बस्तियों में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग का कार्य किया जाएगा। खाद्य विभाग को रेस्त्रां, मिठाई की दुकानों और स्ट्रीट फूड की नियमित जांच हो । सीएचसी और पीएचसी स्तर पर डेंगू के मरीजों को तत्काल उपचार प्रदान किया जाएगा। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, टीबी और मातृत्व स्वास्थ्य पर समीक्षा हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जुलाई से मलेरिया, डेंगू के प्रकोप के साथ डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। जन स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ–साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर भी ओआरएस जिंक कॉर्नर की स्थापना की जाएगी। इस वर्ष डायरिया रोको अभियान की थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान के तहत 16 जून से शुरू किया जा चुका है, जोकि 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों में डायरिया से मृत्यु को “शून्य” तक लाना हैं।
बैठक में यह अधिकारी रहे शामिल
बैठक में सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय, एसीएमओ डॉ अजय शाही, बाल रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ आरके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डॉ आरपी यादव, डॉ कार्तिक पाण्डेय, डीटीओ डॉ राजेश कुमार, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डीएमओ सीपी मिश्रा, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, सीफार, यूनिसेफ़, यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
1 thought on “डीएम ने दी संचारी रोग अभियान को हरी झंडी”