Breaking News

देवरिया को मिलेगा नया आयुर्वेदिक अस्पताल, भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी

Bolta Sach
|
देवरिया को मिलेगा
बोलता सच देवरिया : बरहज/कपरवार। स्थानीय गांव में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल दूसरे के भवन में संचालित होता है। इसके भवन निर्माण के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है।  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए राजस्व विभाग ने जमीन का चिह्नांकन किया, जहां जेसीबी आदि के जरिए मलबा हटाए जाने के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
कपरवार में भवन न होने के कारण काफी दिनों से पानी की टंकी के भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। भवन के लिए विभाग ने शासन को पत्र लिखा था।
शासन से मंजूरी मिलने और डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने जमीन का चिह्नांकन किया।  रामजानकी मार्ग से सटे एक एकेडमी के करीब सरकारी जमीन का टीम ने एक हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले भूमि में भवन निर्माण किया जाएगा। इसमें हर्बल गार्डेन भी बनाया जाएगा। हालांकि, चिह्नांकन के समय कर्मचारियों को कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा। मौके पर तहसीलदार अरुण कुमार, लेखपाल शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- बरियारपुर में सड़क हादसा: ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्धा की मौत, चालक हिरासत में

Join WhatsApp

Join Now