Breaking News

देवरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी: ₹25 हजार का इनामी गैंगस्टर सियाराम गुप्ता रेलवे क्रॉसिंग से दबोचा गया

Bolta Sach
|
देवरिया पुलिस
बोलता सच: देवरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी टीम और थाना बरहज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी सियाराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
सियाराम गुप्ता बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के धोवबल पटखौली का रहने वाला है। उसे 3 जून 2025 की रात रगड़गंज रेलवे क्रॉसिंग देईडिहा ढाला के पास से पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चल रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की। सियाराम गुप्ता थाना मईल में दर्ज मुकदमा संख्या 23/25 में उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत वांछित था। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

इसे भी पढ़ें- वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर सजेगा योग सप्ताह: देवरिया में स्कूलों से ब्लॉक स्तर तक होंगे विविध कार्यक्रम

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी: ₹25 हजार का इनामी गैंगस्टर सियाराम गुप्ता रेलवे क्रॉसिंग से दबोचा गया”

Leave a Comment