बोलता सच : विट्ठलपुर के टोला भगवानपुर निवासी भोलू निषाद उम्र 20 वर्ष पुत्र राम निवास निषाद को मामूली बात पर गोलबंद होकर तीन युवकों ने 13 जून को खेत में जमकर पिटाई की। उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के दौरान 21 जून की रात्रि उसकी मृत्यु हो गई।
देवरिया में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें दो लोग बेरहमी से युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इलाज के 8 दिन बाद गोरखपुर में उसकी मौत हो गई। युवकों का गांव में वर्चस्व को लेकर झगड़ा चल रहा था।
पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव का है। 13 जून को गांव के रहने वाले भजन उर्फ भोलू (18) पुत्र रामनिवास निषाद को गांव के ही रहने वाले रतनदीप और उसका एक साथी राज खेत में ले गया। वहां, जाकर दोनों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की। दोनों बारी-बारी लाठी से उस पर हमला करते रहे।
इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो बना लिया, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाया नहीं। वीडियो में दिख रहा है कि युवक जान बचाने के लिए लगातार गुहार लगा रहा है, लेकिन आरोपियों को उस पर तरस नहीं आया। वह युवक पर तब तक हमला करते रहे जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़ा। इसके बाद मरणासन्न हालत में उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए।
1 thought on “देवरिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो वायरल देखें विडियो”