बोलता सच : देवरिया नगर क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्या के समाधान के लिए नया पार्किंग स्थल बनाया गया है। डूडा कैंपस के समीप बने इस पार्किंग स्थल का उद्घाटन सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया। उद्घाटन के बाद परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि इस पार्किंग स्थल का निर्माण 15 लाख रुपए की लागत से किया गया है। यहां दोपहिया वाहन, कार, ई-रिक्शा और ऑटो के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग शुल्क कार और ऑटो के लिए 20 रुपये तथा दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है।
पार्किंग स्थल नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह पार्किंग स्थल नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि यह पार्किंग स्थल नागरिकों को सुगम और सुरक्षित पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
1 thought on “देवरिया को मिली नई पार्किंग सुविधा, उद्घाटन संपन्न”