Breaking News

देवरिया: परिवार से नाराज युवती ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, खोजबीन जारी

Bolta Sach
|
देवरिया परिवार
बोलता सच: देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में एक युवती ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। रकहट पुल पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे प्रियांशु यादव (18) को कुछ देर तक बड़बड़ाते हुए देखा गया। इसके बाद वह अचानक नदी में कूद गई।

आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर देवरिया के एकौना थाना और गोरखपुर के गगहा थाने की पुलिस पहुंची। शुरुआत में दोनों थानों के बीच सीमा विवाद की स्थिति बनी। बाद में युवती के देवरिया की निवासी होने की पुष्टि हुई।

एकौना थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू की। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान रोकना पड़ा।

एकौना थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शनिवार सुबह से फिर तलाश शुरू की जाएगी। गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि मामला एकौना थाना क्षेत्र का है और वहीं की पुलिस कार्रवाई कर रही है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी परिवार के लोग भी नहीं दे पाए।


इसे भी पढ़ें- संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़: फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पिता की तहरीर पर बहू और दो दोस्त हिरासत में
📚 Read Also These News 👇

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया: परिवार से नाराज युवती ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, खोजबीन जारी”

Leave a Comment