Breaking News

मोहर्रम से पहले देवरिया में फ्लैग मार्च, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

Bolta Sach
|
मोहर्रम से पहले देवरिया
बोलता सच : देवरिया में गुरुवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च तहसील रोड से शुरू होकर स्टेशन रोड, अलीनगर, मोतीलाल रोड और अंसारी रोड होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका को ताजिया मार्गों की सफाई के निर्देश दिए। बिजली विभाग को झूलते और खराब तारों को दुरुस्त करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें। शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
फ्लैग मार्च में अपर जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, कोतवाली प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि मोहर्रम के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इसे भी पढ़ें : डीएम ने दी संचारी रोग अभियान को हरी झंडी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment