Breaking News

देवरिया पशु तस्करी का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 8 केस दर्ज

Bolta Sach
|
देवरिया पशु तस्करी
बोलता सच : देवरिया में रामपुर कारखाना पुलिस और प्रयागराज एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर पशु तस्करी के एक बड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। पटनवा पुल के पास से पकड़े गए आरोपी तैयब पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के हिरनई गुल्लीगढ़ गांव का रहने वाला तैयब गिरोह बनाकर पशु तस्करी करता था। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था।

पहले एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। जब वह फिर भी नहीं पकड़ा गया तो गोरखपुर के डीआईजी ने इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। रविवार की सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि तैयब पटनवा पुल के पास किसी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी पर विभिन्न थानों में कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। मुकदमे आजमगढ़, देवरिया और वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।


इसे भी पढ़ें : छह महीने से चीनी गायब, गुस्साए कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया पशु तस्करी का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 8 केस दर्ज”

Leave a Comment