दहेज में कार की मांग, नहीं मिलने पर विवाहिता की पिटाई
Bolta Sach
|
Published On: May 30, 2025 1:11 am
देवरिया खुखुंदू। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज में कार नहीं मिलने पर गला दबाकर जान लेने की कोशिश की है। आरोप है कि पहले पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर मारापीटा, फिर गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की। इससे विवाहिता बेहोश हो गई थी। होश में आने पर जब उसने मायके फोन कर भाई को बुलाया तो ससुराल वाले मायके जाने से रोकने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को भाई के साथ मायके भेजवाया। बृहस्पतिवार को इलाज कराकर लौटी विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी एक साल पहले खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। माता-पिता ने दहेज भी दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल में आए एक सप्ताह भी नहीं हुआ था, तभी पति समेत सभी ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो पूरा परिवार प्रताड़ित करने लगा। शादी के दो माह बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह गर्भवती थी। इसके बाद आकर मायके रहने लगी।
कुछ माह बाद पति और अन्य लोग आकर सुलह-समझौता कर बुलाकर ससुराल ले गए जनवरी में जुड़वा बच्चे पैदा हुए। दवा के अभाव में दोनों बच्चों की मौत हो गई। तीन दिन पहले भी पति समेत सभी ससुराल वालों ने मारपीट कर गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। बृहस्पतिवार को बहन को लेकर भाई थाने पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि विवाहिता ने तहरीर दी है।
1 thought on “दहेज में कार की मांग, नहीं मिलने पर विवाहिता की पिटाई”