बोलत सच : देवरिया जनपद की विधानसभा पथरदेवा (338) के बरवा मीर छापर चौराहे पर शुक्रवार को एक शोक सभा एवं केंडिल मार्च का आयोजन किया गया। यह आयोजन पथरदेवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम के नेतृत्व में गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया।

1 thought on “प्लेन हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि: पथरदेवा विधानसभा के बरवा मीर छापर में परवेज आलम के नेतृत्व में केंडिल मार्च व शोक सभा”