बोलता सच : देवरिया जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के नाम पर बड़ी वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। लार ब्लॉक की प्रमुख अनुभा सिंह ने आरोप लगाया है कि बरडीहा परशुराम गांव में बनाए गए 92 शौचालयों के निर्माण में 11.04 लाख रुपये का गबन हुआ है। यह गंभीर मामला 6 मार्च को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उजागर हुआ, जो देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आयोजित की गई थी। ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 12 हजार रुपये की दर से भुगतान किया गया, लेकिन कार्य जमीनी स्तर पर पूरा नहीं हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रत्यूष पांडेय ने तत्काल प्रभाव से एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम की अगुवाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) विजय कुमार मिश्र करेंगे। टीम में एडीओ पंचायत लार सुनील सिंह और स्वच्छ भारत मिशन के जिला कंसल्टेंट राजेश मणि त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है। जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
टीम दर्ज करेगी बयान
जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। टीम बरडीहा परशुराम में स्थलीय निरीक्षण करेगी और लोगों के बयान दर्ज करेगी। टीम के गठन के बाद से संबंधित विभाग में हलचल मची हुई है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।