बोलता सच : देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर की गई जातिसूचक टिप्पणी भारी पड़ गई। आरोपी युवक जयप्रकाश ने एक राजनीतिक दल के खिलाफ आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट डाली थी। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। कई स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसने पोस्ट की थी और भविष्य में ऐसा न करने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। तरकुलवा थाने के प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।