Breaking News

देवरिया की बड़ी ख़बर : कुल्हाड़ी से वार कर स्कूल प्रबंधक को मार डाला

Bolta Sach
|
देवरिया की बड़ी ख़बर
बोलता सच देवरिया : यूपी के देवरिया में स्कूल प्रबंधक की गला काटकर हत्या कर दी गई। प्रबंधक शुक्रवार रात स्कूल के बरामदे में सो रहे थे, तभी हमलावर ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी गर्दन धड़ से अलग कर दी। वारदात के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को स्कूल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने स्कूल के बरामदे में खून से लथपथ शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना घरवालों और पुलिस को दी। इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या रंजिश के चलते की गई है।
जानिए पूरा मामला
जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर रुद्रपुर कोतवाली के फत्तेपुर गांव निवासी धनंजय पाल (55) आठवीं तक का स्कूल चलाते थे। धनंजय पाल के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। उनका घर स्कूल से करीब 500 मीटर दूर रामनगर टोला में है। घरवालों ने बताया कि धनंजय रात में स्कूल में ही सोते थे। हर दिन की तरह शुक्रवार शाम 7 बजे खाना खाने के बाद स्कूल चले गए।
सुबह 7 बजे पुलिस से उनकी हत्या की सूचना मिली। गांव के लोगों ने बताया- हम शनिवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक करने गए थे। हर दिन धनंजय पाल से स्कूल के बाहर मुलाकात होती थी, लेकिन वह नहीं दिखे। आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। हम लोग अंदर जाकर देखे तो स्कूल के बरामदे में रखी चौकी पर धनंजय का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उनके घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई।
सुबह 7 बजे घटना की सूचना मिलने पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस ने स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में कुल्हाड़ी बरामद की, जिस पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्कूल परिसर को सील कर दिया है।
एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया-प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। हत्यारा सुनियोजित तरीके से हमला कर गया है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

इसे भी पढ़ें : शौच के बहाने भागा आरोपी बरौली से गिरफ्तार
 

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया की बड़ी ख़बर : कुल्हाड़ी से वार कर स्कूल प्रबंधक को मार डाला”

Leave a Comment