Breaking News

बघौच घाट शिक्षक की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई

Bolta Sach
|
बघौच घाट शिक्षक की

बोलता सच देवरिया : बघौचघाट थाना में तैनात दरोगा सुरेंद्र त्रिपाठी को सेवानिवृत्त दिव्यांग शिक्षक से दुर्व्यवहार के मामले में एसपी विक्रांत वीर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीओ सिटी संजय रेड्डी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। मामला बीरबल पट्टी गांव के सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षक जवाहर यादव से जुड़ा है। मंगलवार शाम उन्हें एक सिपाही थाने ले गया, जहां दरोगा ने न सिर्फ उनका कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें लॉकअप में डालकर विपक्षी से पिटवाया। यह मामला तब तुल पकड़ लिया जब सेवानिवृत्त दिव्यांग शिक्षक सहयोग में गुरुवार को शिक्षक संघ थाने में धरने पर बैठ गये व थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर उचित कायवाही की मांग की

पीड़ित शिक्षक ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई, और गुरुवार शाम को जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हो गई। एसपी विक्रांत वीर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा सुरेंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद शिक्षक समुदाय में कुछ हद तक संतोष देखने को मिला।


इसे भी पढ़ें : देवरिया में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “बघौच घाट शिक्षक की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई”

Leave a Comment