देवरिया में बीटेक छात्र की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- खर्च ज्यादा करवा दिया
Bolta Sach
|
Published On: June 28, 2025 12:47 am
बोलता सच : देवरिया में लार थाना क्षेत्र के हरखौली में एक दर्दनाक घटना सामने आई। लखनऊ के एक संस्थान में बीटेक कर रहे 23 वर्षीय आकाश यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आकाश बीटेक के दूसरे सेमेस्टर का छात्र था। वह बुधवार को लखनऊ से घर आया था। शुक्रवार को वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसने पंखे की कुंडी में फंदा लगा लिया। परिवार के सदस्य जब उसे बुलाने गए तो खिड़की से देखकर उनके होश उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में लिखा था – ‘ज्यादा रुपये खर्च मैंने करवा दिए, अब मैं जा रहा हूं।’ प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता का नाम सुरेंद्र यादव है।
1 thought on “देवरिया में बीटेक छात्र की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- खर्च ज्यादा करवा दिया”