Breaking News

चाकू से हमला कर भागा आरोपी पट्टीदार, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट

Bolta Sach
|
चाकू से हमला कर
बोलता सच : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुंडेरा मिश्र गांव में गुरुवार शाम एक युवक पर चाकू से हमला हुआ। पुरानी रंजिश के चलते पट्टीदार ने यह हमला किया।घटना में घायल युवक की पहचान संजय साहनी (25) के रूप में हुई है। संजय का गांव के एक परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ। लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद पट्टीदार अपने घर से भुजाली लेकर आया और संजय पर कई वार कर दिए।
घायल संजय को परिजन पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन घायल को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। परिजनों.ने घटना की तहरीर रामपुर कारखाना पुलिस को दी। पुलिस सूचना पर गांव पर पहुंची और घटना के बारे में पूछताछ की। रामपुर कारखाना के थानेदार गोरखनाथ सरोज ने बताया कि गांव में मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें :  ईरानी क्रांति का भारतीय कनेक्शन: बाराबंकी के गांव से निकला था खामनेई वंश

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “चाकू से हमला कर भागा आरोपी पट्टीदार, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट”

Leave a Comment