छेड़छाड़ के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, बच्ची गई थी सामान लेने
Bolta Sach
|
Published On: June 26, 2025 10:37 am
बोलता सच : देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक जनरल स्टोर के दुकानदार ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। घटना गुरुवार सुबह की है। बच्ची सामान खरीदने दुकान पर गई थी। दुकानदार ने बच्ची को अंदर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ की। दुकानदार गुस्से में आ गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। बच्ची के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “छेड़छाड़ के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, बच्ची गई थी सामान लेने”